Sunday, 18 May 2014

वॄष राशि (Taurus) स्वास्थ्य और रोग

वॄष राशि वालो के लिये अपने ही अन्दर डूबे रहने की और आलस की आदत के अलावा और कोई बडी बीमारी नही होती है,इनमे शारीरिक अक्षमता की आदत नही होती है,इनके अन्दर टांसिल,डिप्थीरिया,पायरिया,जैसे मुँह और गले के रोग होते हैं,जब तक इनके दांत ठीक होते है,यह लोग आराम से जीवन को निकालते हैं,और दांत खराब होते ही इनका जीवन समाप्ति की ओर जाने लगता है.बुढापे में जलोदर और लकवा वाले रोग भी पीछे पड जाते है.

0 comments:

Post a Comment