सिंह (Leo) राशि चक्र की पाचवीं राशि है.और पूर्व दिशा की द्योतक
है.इसका चिन्ह शेर है.इसका विस्तार राशि चक्र के 120 अंश से 150 अंश तक है.सिंह राशि का स्वामी सूर्य है,और इस राशि का तत्व अग्नि है.इसके तीन द्रेष्काण और उनके स्वामी सूर्य,गुरु,और मंगल,हैं.इसके अन्तर्गत मघा नक्षत्र के चारों चरण,पूर्वाफ़ाल्गुनी के चारों चरण,और उत्तराफ़ाल्गुनी का पहला चरण आता है.
0 comments:
Post a Comment