जिन व्यक्तियों के जन्म समय में चन्द्रमा सिंह लगन मे होता है,वे सिंह राशि
के जातक कहलाते हैं,जो इस लगन में पैदा होते हैं वे भी इस राशि के प्रभाव
मे होते है.पांडु मिट्टी के रंग वाले जातक,पित्त और वायु विकार से परेशान रहने वाले लोग,रसीली वस्तुओं को पसंद करने वाले होते हैं,कम भोजन
करना और खूब घूमना,इनकी आदत होती है,छाती बडी होने के कारण इनमे हिम्मत
बहुत अधिक होती है और मौका आने पर यह लोग जान पर खेलने से भी नही चूकते.इस
लगन में जन्म लेने वाला जातक जीवन के पहले दौर मे सुखी,दूसरे में दुखी और
अन्तिम अवस्था में पूर्ण सुखी होता है.
0 comments:
Post a Comment