Sunday, 1 June 2014

सिंह (Leo) राशि प्रकॄति और स्वभाव

सिंह राशि शाही राशि मानी जा्ती है,सोचना शाही,करना शाही,खाना शाही,और रहना शाही,इस राशि वाले लोग जुबान के पक्के होते हैं,उनके अन्दर छछोडपन वाली बात नही होती है,अपनी मर्यादा मे रहना,और जो भी पहले से चलता आया है,उसे ही सामने रख कर अपने जीवन को चलाना,इस राशि वाले व्यक्ति से सीखा जा सकता है.सिह राशि वाला जातक जब किसी के घर जायेगा,तो वह किसी के द्वारा दिये जाने वाले आसन की आशा नही करेगा,वह जहां भी उचित और अपने लायक आसन देखेगा,जाकर बैठ जायेगा,वह जो खाता है वही खायेगा,अन्यथा भूखा रहना पसंद करेगा,वह आदेश देना जानता है,किसी का आदेश उसे सहन नही है,जिस किसी से प्रेम करेगा,उसके मरते दम तक निभायेगा,जीवन साथी के प्रति अपने को पूर्ण रूप से समर्पित रखेगा,अपने व्यक्तिगत जीवन में किसी का आना इस राशि वाले को कतई पसंद नही है,और सबसे अधिक अपने जीवन साथी के बारे में वह किसी का दखल पसंद नही कर सकता है,

0 comments:

Post a Comment