Tuesday, 27 May 2014

कर्क राशि (Cancer Economical Condition of Cancer) आर्थिक गतिविधिया

कर्क जातक बडी बडी योजनाओं का सपना देखने वाले होते हैं,परिश्रमी और उद्यमी होते हैंउनको प्राय: अप्रत्यासित सूत्र या विचित्र साधनों से और अजनबियों के संपर्क में आने से आर्थिक लाभ होता है,कुच अन्य आर्थिक क्षेत्र जिनमे वो सफ़ल हो सकते है,उअन्के अन्दर जैसे दवाओं और द्रव्यों का आयात,अन्वेशण और खोज,भूमि या खानों का विकास,रेस्टोरेन्ट,जल से प्राप्त होने वाली वस्तुओं,और दुग्ध पदार्थ आदि,वे जन उपयोगी बडी बडी कम्पनियों में धन लगाना भी उनके लिये लाभदायक रहता है.

0 comments:

Post a Comment