जिन जातकों के जन्म समय में निरयण चन्द्रमा कर्क राशि में संचरण कर रहा
होता है,उनकी जन्म राशि कर्क मानी जाती है,जन्म के समय लगन कर्क राशि के
अन्दर होने से भी कर्क का ही प्रभाव मिलता है,कर्क लगन मे जन्म लेने वाला
जातक श्रेष्ठ बुद्धि वाला,जलविहारी,कामुक,कॄतज्ञ,ज्योतिषी,सुगंधित पदार्थों
का सेवी,और भोगी होता है,उसे शानो शौकत से रहना पसंद होता है,वो असाधरण
प्रतिभा से अठखेलियां करता है,तथा उत्कॄष्ट आदर्श वादी,सचेतक, और निष्ठावान
होता है,उसके रोम रोम में मातॄ-भक्ति भरी रहती है.
0 comments:
Post a Comment