इस राशि के जातको मे धन कमाने की प्रवॄति और धन को जमा करने की बहुत इच्छा होती है,धन की राशि होने के कारण अक्सर ऐसे जातक खुद को ही धन के प्रयुक्त करते हैं,बुध की प्रबलता होने के कारण जमा योजनाओंमे उनको विश्वास होता है,इस राशि के लोग लेखाकारी,अभिनेता, निर्माता,निर्देशक, कलाकार, सजावट कर्ता, सौन्दर्य प्रसाधन का कार्य करने वाले, प्रसाधन सामग्री के निर्माण कर्ता,आभूषण निर्माण कर्ता,और आभूषण का व्यवसाय करने वाले, विलासी जीवन के साधनो को बनाकर या व्यापार करने के बाद कमाने वाले,खाद्य सामग्री के निर्माण कर्ता, आदि काम मिलते हैं.नौकरी में सरकारी कर्मचारी,सेना या नौसेना मे उच्च पद,और चेहरे आदि तथा चेहरा सम्भालने वाले भी होते हैं.धन से धन कमाने के मामले में बहुत ही भाग्यवान माने जाते हैं.
0 comments:
Post a Comment