मेष प्रकॄति- मेष अग्नि तत्व वाली राशि है,अग्नि त्रिकोण (मेष,सिंह,धनु) की यह पहली राशि है,इसका स्वामी मंगल अग्नि ग्रह है,राशि और स्वामी का यह संयोग इसकी अग्नि या ऊर्जा को कई गुना बढा देती है,यही कारण है कि मेश जातक ओजस्वी,दबंग,साहसी,और दॄढ इच्छाशक्ति वाले होते हैं,यह जन्म जात योद्धा होते हैं.मेश राशि वाले व्यक्ति बाधाओं को चीरते हुए अपना मार्ग बनाने की कोशिश करते हैं.
0 comments:
Post a Comment