मेष (Aries) लगन - जिन जातकों के जन्म समय में निरयण चन्द्रमा मेष राशि में संचरण कर रहा होता है,उनकी मेष राशि मानी जाती है,जन्म समय में लगन मे मेष राशि होने पर भी यह अपना प्रभाव दिखाती है.मेष लगन मे जन्म लेने वाला जातक दुबले पतले शरीर वाला,अधिक बोलने वाला,उग्र स्वभाव वाला, रजोगुणी, अहंकारी, चंचल,बुद्धिमान,धर्मात्मा,बहुत चतुर, अल्प संतति,अधिक पित्त वाला,सब प्रकार के भोजन करने वाला,उदार,कुलदीपक,स्त्रियों से अल्प स्नेह,इनका शरीर कुछ लालिमा लिये होता है. मेष लगन मे जन्म लेने वाले जातक अपनी आयु के 6,8,15,20,28,34,40,45,56, और 63 वें साल में शारीरिक कष्ट और धन हानि का सामना करना पडता है,16,20,28,34,41,48, और 51 साल मे जातक को धन की प्राप्ति वाहन सुख,भाग्य वॄद्धि,आदि विविध प्रकार के लाभ और आनन्द प्राप्त होते हैं.
0 comments:
Post a Comment