Thursday, 1 May 2014

मेष आर्थिक गतिविधियां (Economical Condition) For Aries

आर्थिक गतिविधियां - मेष जातकों के अन्दर धन कमाने की अच्छी योग्यता होती है,उनको छोटे काम पसंद नही होते हैं,उनके दिमाग में हमेशा बडी बडी योजनायें ही चक्कर काटा करती है,राजनीति के अन्दर नेतागीरी,संगठन कर्ता,उपदेशक,अच्छा बोलने वाले,कम्पनी को प्रोमोट करने वाले,रक्षा सेवाओं में काम करने वाले,पुलिस अधिकारी,रसायन शास्त्री,शल्य चिकित्सिक,कारखानों ए अन्दर लोहे और इस्पात का काम करने वालेभी होते हैं,खराब ग्रहों का प्रभाव होने के कारण गलत आदतों में चले जाते हैं,और मारकाट या दादागीरी बाली बातें उनके दिमाग में घूमा करतीं हैं,और अपराध के क्षेत्र मे प्रवेश कर जाते हैं.

0 comments:

Post a Comment