Thursday, 1 May 2014

Aries (मेष) Health & Disease For Aries

स्वास्थ्य और रोग - अधिकतर मेष राशि वाले जातकों का शरीर ठीक ही रहता है,अधिक काम करने के उपरान्त वे शरीर को निढाल बना लेते हैं,मंगल के मालिक होने के कारण उनके खून मे बल अधिक होता है,और कम ही बीमार पडते हैं,उनके अन्दर रोगों से लडने की अच्छी क्षमता होती है.अधिकतर उनको अपनी सिर की चोटों से बच कर रहना चाहिये,मेष से छठा भाव कन्या राशि का है,और जातक में पाचन प्रणाली मे कमजोरी अधिकतर पायी जाती है, मल  पेट में जमा होने के कारण सिरदर्द,जलन,तीव्र रोगों,सिर की   बीमारियां, लकवा,मिर्गी, मुहांसे,अनिद्रा,दाद,आधाशीशी,चेचक,और मलेरिया आदि के रोग बहुत जल्दी आक्रमण करते हैं.

0 comments:

Post a Comment