स्वर्ण का व्यापार,हथियारों का निर्माण, ऊन का व्यापार,पर्वतारोहण प्रशिक्षण,औषधि विक्रय,जंगल की ठेकेदारी,लकडी या फ़र्नीचर बेचने का काम,बिजली वाले सामान का व्यापार आदि सूर्य ग्रह की सीमा रेखा में आते है.शनि के साथ मिलकर हार्डवेयर का काम,शुक्र के साथ मिलकर पेन्ट और रंगरोगन का काम,बुध के साथ मिलकर रुपया पैसा भेजने और मंगाने का काम,आदि हैं.सचिव,उच्च अधिकारी,मजिस्ट्रेट,साथ ही प्रबल राजयोग होने पर राष्ट्रपति,प्रधान मंत्री,राज्य मंत्री,संसद सदस्य,इन्जीनियर,न्याय सम्बन्धी कार्य,राजदूत,और व्यवस्थापक आदि के कार्य नौकरी के क्षेत्र में आते हैं.सूर्य की कमजोरी के लिये सूर्य के सामने खडे होकर नित्य सूर्य स्तोत्र,सूर्य गायत्री,सूर्य मंत्र आदि का जाप करना हितकर होता है.
0 comments:
Post a Comment